मथुरा, जनवरी 25 -- मथुरा। मथुरा एस्केप की पटरियों से अवैध अतिक्रमण हटाने के खिलाफ संजय नगर के प्रभावित लोग फिर से सुप्रीम कोर्ट जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। वह पूर्व में सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए पुनर्वास के आदेशों की अवमानना की रिट दायर कर रहे हैं। मंगलवार को उनकी रिट कोर्ट में दायर की जाएगी। संजय नगर संघर्ष सेवा समिति के अध्यक्ष वरुण देव, महासचिव ललित चौहान, अशिष अरोड़ा, प्रभु दयाल गौतम सहित कुल 19 लोगों ने सुप्रीम कोर्ट में अवमानना रिट दायर करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। समिति के अधिवक्ता डॉ. राजीव शर्मा मंगलवार को रिट याचिका दायर करेंगे। प्रभावित लोगों की मुख्य मांग है कि विस्थापन से पहले पुनर्वास सुनिश्चित किया जाए, जबकि सुप्रीम कोर्ट पहले ही विस्थापन के साथ पुनर्वास के आदेश दे चुका है। मथुरा एस्केप पर गणेशरा, संजय नगर, मनोहरपुर...