भागलपुर, जुलाई 11 -- कहलगांव प्रखंड के मथुरापुर महाविद्यालय मथुरापुर में गुरु पूर्णिमा के अवसर पर उच्च विद्यालय मथुरापुर के यूथ क्लब के छात्राओं एवं शामिल गणमान्य लोगों के द्वारा पौधरोपण किया गया। पौधरोपण के साथ-साथ मथुरापुर महाविद्यालय को विकसित करने को लेकर बैठक भी की गयी। मालूम हो कि इसी साल मई माह में मथुरापुर महाविद्यालय मथुरापुर को तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय से कला एवं वाणिज्य संकाय में स्नातक के लिए सत्र 2025-29 के लिए अस्थायी संबंधन प्रदान किया गया है। पौधरोपण के मौके पर पूर्व विधायक रामबिलास पासवान, जिला परिषद उपाध्यक्ष प्रणव कुमार, जिप सदस्य जनार्दन आजाद, रमेश प्रसाद रमन, संजय मंडल आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...