गोरखपुर, मई 28 -- गोरखपुर, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पूर्व की सरकारों में विवाह योजना में 20 हजार रुपये मिलते थे, वह भी चेहरा देखकर। अब बिना मत-मजहब के भेदभाव के गरीब बेटियों को सरकार एक लाख रुपये दे रही है। सरकार ने बेटी के जन्म से कन्यादान तक की जिम्मेदारी ली है। जब अच्छी सरकार होती है तो वह विकास और गरीब कल्याण के कार्यक्रमों को तेजी से आगे बढ़ाते हुए समृद्धि का मार्ग प्रशस्त करती है। सामूहिक विवाह योजना में प्रति जोड़ा एक लाख रुपये खर्च के शासनादेश के बाद गोरखपुर के खाद कारखाना परिसर में मंगलवार को हुए पहले आयोजन में मुख्यमंत्री ने 1569 नवविवाहित जोड़ों का आशीर्वाद दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोक कल्याणकारी कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने का ही एक अभियान है। य...