गाज़ियाबाद, अगस्त 21 -- गाजियाबाद। मत्स्य विभाग द्वारा संचालित की जाने वाली योजनाओं के लिए आवेदन तिथि को बढ़ा दिया गया है। मत्स्य उपनिदेशक ऋचा चौधरी ने बताया कि मत्स्य पालन की सभी योजनाओं में आवेदन की तिथि पहले 15 अगस्त थी, जिसको अब बढ़ा कर 31 अगस्त कर दिया गया है। जनपद के सभी मत्स्य पालन करने वाले लोगों को राहत दी गई है। मत्स्य की योजना जैसे मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निषादराज बोट सब्सिडी योजना वहीं प्रदेश मत्स्य पालक कल्याण कोष अन्तर्गत मछली विक्रय केंद्र के लिए मोपेड़ विद आइस परियोजना के लिए आवेदन किए जा रहे है। जिनमें सभी मत्स्य पालक आवेदन कर सकते है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...