बांदा, जून 13 -- बांदा। संवाददाता सहायक निदेशक मत्स्य ने बताया ग्रामसभा व अन्य पट्टे के तालाबों में प्रथम वर्ष निवेश एंव मत्स्य बीज बैंक की स्थापना के लिए अनुदान उपलब्ध कराया जायेगा। आवेदक स्वयं तालाब का पट्टाधारक एंव बैंक खाता धारक होना चाहिये। तालाब के पट्टटे की अवधि न्यूनतम चार वर्ष अवशेष हो। 30 जून तक विभागीय पोर्टल http://fisheries.up.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...