दरभंगा, सितम्बर 23 -- दरभंगा। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के विभिन्न आधारभूत संरचनाओं से संबंधित योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से किया। मौके पर जिला एनआईसी से डीएम कौशल कुमार, जिला मत्स्य पदाधिकारी अनुपम कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी आदि थे। मुख्यमंत्री मत्स्य विपणन योजना के तहत बेनीपुर शिवराम मत्स्य बाजार निर्माण के लिए 20.60 लाख की योजना का शिलान्यास किया गया। पौधरोपण : बेनीपुर। वन विभाग की ओर से सेवा पर्व अभियान के तहत सोमवार को बेनीपुर प्रखंड परिसर में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विधायक प्रो. विनय कुमार चौधरी, प्रखंड प्रमुख चौधरी मुकुंद कुमार राय व बीडीओ प्रवीण कुमार ने मां के नाम एक पेड़ अभियान के तहत पौधरोपण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट...