गुड़गांव, मई 13 -- गुरुग्राम। मत्स्य पालन विभाग की मत्स्य पालन योजना का अनुसूचित जाति के लोग लाभ उठाएं। यह बात जिला उपायुक्त अजय कुमार ने कही। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति के व्यक्ति को मछली पालन के लिए पंचायती तालाब पटृट्टे पर लेने के लिए पहले साल पट्टा राशि पर 50 हजार रुपये प्रति हैक्टेयर या पट्टे की वास्तविक राशि का 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाता है। दूसरे और अगले सालों की पट्टा राशि पर 40 प्रतिशत या अधिकतम 40 हजार रुपये अनुदान दिया जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...