मिर्जापुर, जनवरी 30 -- मिर्जापुर, संवाददाता। जिले के मत्स्य पालकों को भी अब किसान क्रेडिट कार्ड की तरह क्रेडिट कार्ड मुहैया कराया जाएगा। प्रदेश सरकार ने मत्स्य पालन को बढ़ावा देने के लिए मत्स्य पालकों को मात्र चार फीसदी ब्याज पर 1.60 लाख रुपये ऋण बगैर किसी गारंटी के बैंकों के माध्यम से ऋण मुहैया कराने का निर्देश दिया है। वहीं यदि किसी मत्स्य पालक को ढाई से तीन लाख रुपये क्रेडिट कार्ड से ऋण लेना है तो उसे बैंक को गारंटी देनी पड़ेगी। प्रदेश सरकार की इस योजना से मत्स्य पालन को जहां बढ़ावा मिलने की संभावना बढ़ गई है। वहीं मत्स्य पालकों की आर्थिक स्थिति में भी सुधार होगा। मत्स्य पालक मत्स्य पालन कर बेहतर कमाई कर सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...