बाराबंकी, नवम्बर 15 -- बाराबंकी। भारतीय स्टेट बैंक द्वारा प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि सह योजना के अंतर्गत ऋण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में एसबीआई बाराबंकी के क्षेत्रीय प्रबंधक दिग्विजय सिंह, मुख्य प्रबंधक ऋण रचित श्रीवास्तव, आरएम आरयू सुश्री सौम्या श्रीवास्तव, मुख्य प्रबंधक बाराबंकी शाखा केशव उप्रेती, ऋण अधिकारी प्रमोद कुमार, मत्स्य विभाग से अधिकारी अच्छे लाल, हेमंत कुमार वर्मा, लखनऊ से मत्स्य पालन के तकनीकी विशेषज्ञ आरके सिंह व मो. अशफाक ख़ान, सीएसी टीम से रवि ने अपनी उपस्थिति दर्ज की एवं हितग्राहिको को योजना से संबंधित लाभकारी जानकारी दी। शिविर में 50 से अधिक कृषकों, मत्स्य पालकों व उद्यमियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। योजना में अपनी रुचि दिखायी। शिविर में पांच ऑनलाइन आवेदकों को अंतरिम स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए तथा शिविर में...