नई दिल्ली, अगस्त 7 -- लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने जिस तरह से 'मतों की चोरी' का सार्वजनिक खुलासा किया है, उस पर चल रही चर्चा सकारात्मक और स्वागतयोग्य है। मतदान सुधार के लिए जितने भी प्रयास किए जाएं कम हैं और शिकायतों को दूर करने के लिए चुनाव आयोग को अपनी ओर से पूरा जोर लगाना चाहिए। सरकार के लिए भी यह आवश्यक है कि वह मतदान में गड़बड़ी संबंधी किसी तरह की शिकायत के लिए कोई गुंजाइश न छोड़े। राहुल गांधी ने बाकायदा मतदाता सूची के आंकड़ों के साथ बताया है कि वोटों की चोरी कैसे की जा रही है। वोट चोरी के लिए कैसे पांच तरीकों का इस्तेमाल हो रहा है। फर्जी मतदाता, फर्जी व अवैध पते, एक पते पर कई मतदाता, गलत फोटो का इस्तेमाल और फॉर्म6 का दुरुपयोग। ऐसी ही शिकायतें पिछले चुनावों में भी सामने आई हैं, पर यह पहली बार है, जब किसी नेता प्रतिपक्ष ने...