चंदौली, जनवरी 25 -- चंदौली, संवाददाता। जिले में 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस रविवार को मुख्यालय स्थित पंडित कमलापति त्रिपाठी राजकीय महाविद्यालय परिसर में मतदाता दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्र मोहन गर्ग ने कार्यक्रम का शुभारम्भ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इसके पूर्व विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओ एवं एनसीसी कैडटो ने मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर पोस्टर के साथ रैली निकाली। वहीं बालिकाओं ने सरस्वती वंदना, मतदाता गीत, देश भक्ति गीत, भाषण एवं रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया। इस अवसर पर 18 वर्ष आयु पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं को डीएम मतदाता पहचान (ईपिक कार्ड) दिया। साथ ही उत्कृष्ठ कार्य करने वाले सुपरवाइजर एवं बीएलओ को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। पोस...