चम्पावत, जुलाई 23 -- चम्पावत। उचौलीगोठ की जय लक्ष्मी मां स्वयं सहायता समूह की महिलाओं ने मतपेटिकाओं की सुरक्षा के लिए 800 वाटरप्रूफ बैग तैयार किए हैं। इससे पंचायत चुनाव में सुविधा मिलने के साथ ही स्थानीय महिला समूहों के आर्थिक सशक्तिकरण को भी मदद मिली है। ये बैग निर्वाचन कार्य में प्रयुक्त मतपेटी की सुरक्षा के लिए बांटे गए। बैग 1.44 लाख रुपये की लागत से तैयार किए गए हैं। उप जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जीएस खाती ने पहले चरण में रवाना होने वाली पोलिंग पार्टियों को बांटे गए। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...