बिजनौर, नवम्बर 14 -- जिलाधिकारी जिला निर्वाचन अधिकारी जसजीत कौर की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में मतदेय स्थलों के सम्भाजन संबंधी बैठक आयोजित हुई। डीएम ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा प्रति मतदेय स्थल पर अधिकतम 1200 मतदाता एवं ऐसे मतदान केंद्र जहां स्थापित मतदेय स्थल पर 1200 से अधिक मतदाता मौजूद हैं, अन्य बूथ अथवा नए बूथ संभाजन के निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार को डीएम ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने निर्देश दिये थे कि बूथ संभाजन के दौरान इस बात का ध्यान रखा जाए कि मतदाताओं को किसी भी प्रकार का दिक्कत न हो। मतदाता के घर से बूथ की दूरी निर्धारित दूरी से अधिक नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश कि यदि किसी केंद्र पर दो बूथ हैं तो 1200 मतदाता प्रति मतदेय स्थल के रूप में समायोजित करने की कोशिश की जाए, ताकि बूथों की संख्या कम हो सके। किसी ब...