चंदौली, जनवरी 22 -- चंदौली, संवाददाता। मुख्य निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार जिले के सभी मतदेय स्थलों पर 25 जनवरी को सुबह 10 से सायं 4 बजे तक विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दौरान युवा, महिला एवं दिव्यांगजनों के नाम सूची में दर्ज किए जाएंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन गर्ग ने एक जनवरी 2026 को 18 वर्ष पूर्ण कर चुके लोगों से मतदाता सूची में नाम सम्मिलत कराने की अपील किया है। उपजिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि मतदाता सूची में सम्मलित होने के लिए फार्म-6 घोषणा पत्र के साथ भरना होगा। वहीं निर्वाचक नामावली की किसी प्रविष्टि में संशोधन करने, मतदाता फोटो पहचान पत्र के प्रति स्थापन, दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन करने, निवास परिवर्तन हो जाने के संबंध में फार्म-8 भरा जाएगा। फार्मों को संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी कार्यालय, ब...