कोटद्वार, मई 18 -- कोटद्वार बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों को चुनने के लिए चुनावी प्रक्रिया आरंभ हो गई है। एसोसिएशन के विभिन्न पदों के लिए मतदान 31 मई को होगा। एसोसिएशन के उप चुनाव अधिकारी हेमेंद्र नौटियाल ने बताया कि आज 19 मई तक नामांकन पत्र जमा होंगे। 20 मई को नामांकन पत्रों की जांच की प्रक्रिया के साथ ही नाम वापसी के बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी की जायेगी। तत्पश्चात 31 मई को प्रात: आठ बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। उसके बाद मतगणना कर परिणाम घोषित कर दिए जायेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...