हाजीपुर, सितम्बर 27 -- भगवानपुर,संवाद सूत्र। अगामी विधान सभा चुनाव में मतदाताओं में जागरूकता लाने के लिए स्कूली छात्राओं द्वारा दिखावटी मतदान (मॉक पोल) का स्टॉल लगाया गया। जो आकर्षण का केंद्र बना रहा। स्टॉल देख स्वीप के नोडल अधिकारी सह उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार काफी खुश हुए। अगामी बिहार विधान सभा चुनाव 2025 में अधिक से अधिक वोटरों की सहभागिता सुनिश्चित करने की दिशा में प्रखंड विकास पदाधिकारी,भगवानपुर डा.आनंद मोहन के पहल पर मांगनपुर पंचायत के मीडिल स्कूल बखरा खुर्द में स्कूली छात्राओं के द्वारा मॉक पोल स्टॉल लगाया गया था। जो आकर्षण का केंद्र था। आकर्षण का केंद्र होने का कारण था कि उस स्टॉल का संचालन सभी बच्चियों के द्वारा निर्मित डमी नियंत्रण इकाई, मतपत्र इकाई, वीवीपैट तैयार किया गया था और पूरे सिस्टम से जोड़ा गया था। पीठासीन अधिकारी मतद...