दरभंगा, अक्टूबर 24 -- मनीगाछी। बिहार विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर चलाए जा रहे मतदाता जागरूकता अभियान को सशक्त बनाने के उद्देश्य से गुरुवार को प्रखण्ड मुख्यालय स्थित सभागार भवन में डीएम कौशल कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें उपस्थित जीविका कर्मियों, आंगनबाड़ी सेविकाओं व सभी नोडल को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान में जीविका दीदिओं का योगदान सराहनीय है। डीएम ने प्रखंड मुख्यालय से निकली जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी किया। डीएम ने कहा कि मतदान हमारे लोकतंत्र का महापर्व है। इसमें किसी भी योग्य मतदाता को अपने मतदान से वंचित नहीं रहना चाहिए। उन्होंने जीविका दीदियों व आंगनबाड़ी सेविकाओं से आग्रह किया कि छठ पर्व में घर लौटे प्रवासी मतदाताओं को यहां रहकर भी मतदान करने का उनसे विशेष आग्रह करें ...