दरभंगा, नवम्बर 6 -- बेनीपुर। जयानंद उच्च विद्यालय बहेड़ा स्थित डिस्पैच सेंटर से बुधवार को मतदान कर्मी मतदान सामग्री प्राप्त कर बूथों की ओर लिए रवाना हुए। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ मनीष कुमार झा ने कहा कि 350 मतदान केन्द्रों को 37 सेक्टरों में बांटकर मतदान कर्मियों को सामग्री उपलब्ध कराते हुए बूथों के लिए रवाना किया गया है। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए सभी बूथों पर स्थायी दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में सशस्त्र बल की तैनाती की गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...