मोतिहारी, नवम्बर 11 -- मोतिहारी, निसं। चुनाव के बाद मतदान सामग्री जमा कराने के दौरान शहर में जाम की स्थिति नहीं बने, इसको लेकर मोतिहारी पुलिस ने ट्रैफिक प्लान जारी किया है। इसके तहत आज शाम 6 बजे से 12 नवंबर सुबह 6 बजे तक शहर के एमएस कॉलेज व डायट भवन में बनाए गए वज्रगृह में जानेवाले रास्ते में निजी वाहन व ई-रिक्शा के आने-जाने पर प्रतिबंध लगाई गई है। इसकी जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने सोमवार को दी। उन्होंने बताया कि जिले के छह विधानसभाओं केसरिया, पिपरा, मोतिहारी, हरसिद्धि, गोविंदगंज व कल्याणपुर का ईवीएम व मतदान सामग्री एम एस कॉलेज में जमा कराया जाएगा। इनका पार्किंग स्थल एम एस कॉलेज मैदान में बनाया गया है। वहीं छतौनी स्थित डायट में सुगौली, चिरैया, मधुबन, नरकटिया, ढाका व रक्सौल विधानसभाओं का ईवीएम व मतदान सामग्री जमा कराया जाएगा। इसमें हरसिद्...