दरभंगा, जनवरी 29 -- सिंहवाड़ा। नगर पंचायत में पैक्स अध्यक्ष के चुनाव के लिए सिंहवाड़ा में तैयारी पूरी कर ली गई है। मतदान की प्रक्रिया पूरी करने के लिए मतदान कर्मी मतदान की सामग्री लेकर मतदान केंद्र पर पहुंच गए हैं। प्रखंड क्षेत्र के भरवाड़ा नगर पंचायत में पेक्स अध्यक्ष का चुनाव 29 जनवरी की सुबह शुरू हो जाएगा। नगर पंचायत के 2651 मतदाता पैक्स अध्यक्ष पद के लिए आमने-सामने खड़े पूर्व पैक्स अध्यक्ष अवधेश साह एवं अरविंद यादव के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदाता की संख्या को देखते हुए नगर पंचायत में चार मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिस पर 16 मतदान कर्मियों की तैनाती की गई है। उच्च माध्यमिक विद्यालय भरवाड़ा संस्कृत में सभी मतदान केंद्र बनाए गए हैं। निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान के लिए दंडाधिकारी की देखरेख में पुलिस बल की तैनाती की गई है। बीडीओ अमरेंद्र पंडित...