रामगढ़, जनवरी 22 -- रामगढ़, हमारे प्रतिनिधि। इस वर्ष माई इंडिया माई वोट विषय पर आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीसी फैज अक अहमद मुमताज ने विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया। इस अवसर पर सर्वप्रथम समाहरणालय सभाकक्ष में राष्ट्रीय मतदाता दिवस के तहत शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, अपर समाहर्ता गीतांजलि कुमारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी रविन्द्र कुमार गुप्ता सहित जिला स्तरीय वरीय अधिकारियों, पदाधिकारियों और कर्मियों को लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति आस्था रखते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण चुनाव प्रक्रिया में भागीदारी की शपथ दिलाई। डीसी और एसपी ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर नए मतदाताओं अभिषेक कुमार तिवारी और सोनू कुमार ति...