हजारीबाग, जुलाई 29 -- बरकट्ठा प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार में पांच बूथों पर एक हजार दो सौ से अधिक मतदाता वाले बूथ के विस्तार को लेकर विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रखंड अध्यक्ष, उपाध्यक्ष के साथ सीओ सह सहायक निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी ने बैठक की। बैठक में बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक उपस्थित थे। बैठक में बूथ नंबर 172, 173, 208, 234 और 256 को चिन्हित किया गया। बैठक में बीडीओ रोशमा डुंगडुंग, भाजपा के परमेश्वर प्रसाद साहू, टुकलाल नायक, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष प्रदीप प्रसाद, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष मो कुदूश अंसारी, प्रमोद गुप्ता, चंद्रदीप पांडेय, जेएलकेएम से सुखदेव यादव, माले सचिव शेर मोहम्मद समेत चिन्हित पांच बूथों के बीएलओ, बीएलओ पर्यवेक्षक मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...