अल्मोड़ा, मार्च 19 -- जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत तोमर ने कहा कि निष्पक्ष और निर्भीक मतदान के लिए आयोग तैयार है। अगर किसी ने मतदान को प्रभावित करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। बताया कि भारतीय दण्ड संहिता के तहत किसी भी व्यक्ति को उसके मतदान के अधिकार के प्रयोग के लिए उत्प्रेरित करने पर एक वर्ष का कारावास या जुर्माने की सजा हो सकती है। बताया कि मतदान को प्रभावित किए जाने की शिकायत टोल फ्री नम्बर 05962-1950, निर्वाचन कन्ट्रोल रूम नम्बर 05962-29727, 298949, 298952 पर की जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...