भभुआ, नवम्बर 13 -- जिले में जाति की परंपरागत दीवारें बहुत तो नहीं, पर थोड़ी हिली जरूर हैं भभुआ, कार्यालय संवाददाता। विधानसभा चुनाव के दौरान 11 नवंबर को कैमूर में वोटो की बारिश हुई। बड़ी संख्या में मतदाता अपने घरों से निकले और मतदान केंद्रों तक पहुंचकर वोट दिए। मतदान प्रतिशत में वृद्धि हुई। ऐसे में लोग यह चर्चा कर रहे हैं कि मतदान प्रतिशत बढ़ा तो इसका लाभ किसे मिला और इसकी वजह क्या है? मतदान बढ़ने का फायदा महागठबंधन को होगा या एनडीए को अथवा किसी तीसरे को। कैमूर में राजद व भाजपा के अलावा बसपा ने भी अपनी ताकत बढ़ाई है। इसको लेकर भी लोग चर्चा कर रहे हैं। शहर के सतेंद्र कुमार कहते हैं कि अभी तक के आंकड़ों के अनुसार वोटर टर्नआउट बढ़ने पर विपक्ष को फायदा होता है, लेकिन इस चुनाव में एंटी इनकंबेंसी वोट है ही नहीं। किसी ने सत्ता परिवर्तन के लिए तो किसी ने...