औरंगाबाद, नवम्बर 6 -- ओबरा विधानसभा क्षेत्र में आगामी बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उन मतदान केंद्रों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है, जहां पिछले चुनावों में वोट प्रतिशत अपेक्षाकृत कम रहा था। भारत सरकार के केंद्रीय संचार ब्यूरो, पटना के पंजीकृत सांस्कृतिक दल भारतीय कला मंच, बक्सर की कलाकार टीम ने महिला महाविद्यालय, दाउदनगर के पास नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। इस अवसर पर टीम लीडर सुरेंद्र भारती के नेतृत्व में कलाकार कपुरी ठाकुर, सुनील सागर, चीकू, दीनदयाल, डी.डी. प्रसाद, संगीता यादव और तेतर देवी ने प्रभावशाली प्रस्तुति दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...