मुजफ्फरपुर, अक्टूबर 27 -- विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत को लेकर होने वाले विवाद पर विराम लगाने की तैयारी है। इसके लिए हर दो घंटे पर मतदान का रीयल टाइम डेटा पीठासीन पदाधिकारी (पीओ) पीआरओ एप पर डालेंगे। निर्वाचन प्रक्रिया में तकनीकी पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए चुनाव आयोग ने यह निर्देश जारी किया है। इसको लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सभी पीठासीन पदाधिकारियों को मतदान के दिन पीआरओ मोबाइल एप का उपयोग अनिवार्य कर दिया है। इससे प्रत्येक मतदान केंद्र की स्थिति, मतदान प्रतिशत और तकनीकी समस्याओं की जानकारी तत्काल प्राप्त होगी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि मतदान शुरू होने से लेकर समाप्ति तक की सभी सूचनाएं पीठासीन पदाधिकारी पीआरओ एप पर डालेंगे। इसमें मॉक पोल रिपोर्ट, मतदान की शुरुआत, मतदाता टर्नआउट रिपोर...