भागलपुर, नवम्बर 11 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने समीक्षा भवन में संचालित जल जिला नियंत्रण कक्ष का सोमवार को मुआयना किया और विधानसभावार मतदान दल को अपने मतदान केंद्रों पर पहुंचने का फीडबैक लिया। बताया गया कि अभी तक 70% मतदान दल अपने मतदान केंद्र पर पहुंच चुके हैं। कुछ रास्ते में हैं। उनके साथ सीएपीएफ के जवान भी हैं और मतदान केंद्रों पर सारी व्यवस्था है, सुरक्षा की मुकम्मल व्यवस्था रहेगी। उल्लेखनीय है कि मतदान दल को ले जाने वाले सभी वाहनों पर जीपीएस सिस्टम लगाया गया है। जिसका लोकेशन आई ट्रिपल सी में बने कंट्रोल रूम में देखा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...