भभुआ, सितम्बर 24 -- रामपुर। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रखंड निर्वाचन कार्यालय से मतदान दल का रूट चार्ट मार्गदर्शिका तैयार किया गया है। इसके लिए 38 पोलिंग पार्टी बनाई गई है। इसी रूट चार्ट के अनुसार मतदान पदाधिकारी बूथों पर इवीएम के साथ जाएंगे। मतदान सम्पन्न होने के बाद ईवीएम को जमा करने भी इस रास्ते आएंगे। निर्वाचन का कार्य कर रहे राधिका रमण ने बताया कि रामपुर प्रखंड के सभी 89 मतदान केंद्रों पर जागरूकता अभियान चलाा जाएगा, ताकि अधिक से अधिक मतदाता अपनी स्वेच्छा से मतदान कर सकें। क्योंकि मतदान करना उनका अधिकार है। संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ अपने क्षेत्र के पांच जागरूक मतदाता के सहयोग से अभियान चलाने का काम करेंगे। इस दौरान मतदाताओं को उनके अधिकार के बारे में जानकारी देकर वोट देने के लाभ के बारे में बताएंगे। जयंती याद किए गए महारा...