जहानाबाद, नवम्बर 10 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के अंतर्गत अरवल एवं कुर्था विधानसभा क्षेत्र हेतु मतदान दलों का गठन जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा के मार्गदर्शन में किया गया। इस अवसर पर गांधी मैदान में दोनों विधानसभा क्षेत्रों के सभी मतदान दलों का विधिवत गठन किया गया। जिसमें मतदान दल संख्या 1, 2, 3 एवं 4 के सभी कर्मियों को उपस्थित कर आपस में मिलान एवं पहचान कराई गई। इस प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक दल के पीठासिन पदाधिकारी, पोलिंग ऑफिसर-1, पोलिंग ऑफिसर 2 एवं पोलिंग ऑफिसर-3 की उपस्थिति सुनिश्चित करायी गयी। मतदान दलों के गठन के दौरान संबंधित पर्यवेक्षकों, सेक्टर मजिस्ट्रेटों एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों की उपस्थिति में आवश्यक निर्देश एवं प्रशिक्षण संबंधी बिंदुओं पर भी चर्चा की गई ताकि आगामी 11 ...