कटिहार, नवम्बर 13 -- कटिहार, एक संवाददाता विधानसभा चुनाव-2025 के दूसरे चरण का मतदान संपन्न होते ही कटिहार जिले में जीत-हार को लेकर चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। शहर से लेकर गांव तक, चौक-चौराहों पर लोग अपने-अपने अंदाज में नतीजों के अनुमान लगाने में जुट गए हैं। कहीं चाय की दुकान पर राजनीतिक बहस छिड़ी है तो कहीं पान की गुमटी पर उम्मीदवारों की संभावनाओं पर चर्चा हो रही है। लोगों में मो. अयुब खान, अरमान, सुमन कुमार, अमरिजत कुमार, रामचंद्र, परमानंद, अमित कुमार, राजेश कुमार आदि का कहना है कि इस बार मुकाबला काफी दिलचस्प है। कुछ मतदाता एनडीए प्रत्याशियों की जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं, वहीं कई लोगों का मानना है कि इस बार महागठबंधन के प्रत्याशी बढ़त बनाएंगे। बाजारों और मोहल्लों में युवाओं से लेकर बुजुर्गों तक, हर वर्ग के लोग चुनाव परिणाम को ले...