जहानाबाद, नवम्बर 11 -- मखदुमपुर, निज संवाददाता। प्रखंड में मतदान को लेकर मतदाता में काफी उत्साह देखा गया। वोट देने के लिए लोग दूसरे शहरों से भी पहुंचे थे। दूसरे जगह पर काम करने वाले बहुत से लोग वोट देने के लिए घर आए थे। मखदुमपुर शहर के वार्ड 6 के मतदान केंद्र पर दो मतदाता वैसे मिले जो दिल्ली और श्रीनगर से मतदान के लिए पहुंचे थे। स्टेशन से अपने सामान के साथ मतदान केंद्र पहुंचे लेट होने के कारण शाम 5 बजे सबसे पहले वोट दिया तब घर गए। इसके अलावा बहुत से लोग जो गया पटना या दूसरे शहरों में रहते थे वोट देने के लिए अपने गांव पहुंचे हुए थे। सेवती गांव के मनोज शर्मा ने बताया कि वे पूरे परिवार के साथ पटना में रहते हैं लेकिन मतदान के लिए पूरे परिवार के साथ पहुंचे हैं। इस तरह के दर्जनों उदाहरण पूरे विधानसभा क्षेत्र में देखे गए। गाजीपुर और जगदीशपुर गां...