शामली, अप्रैल 4 -- अखिल भारतीय जाट महासभा के पदाधिकारियों ने मुख्य चुनाव आयुक्त के नाम एक ज्ञापन डीएम कार्यालय में सौंपा। जिसमें उन्होंने लोकसभा चुनाव निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ कराये जाने की मांग की है। जिलाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह पंवार द्वारा दिए ज्ञापन में उन्होने कहा कि मतदान स्थल पर गर्मी को दृष्टिगत रखते हुए पानी एवं छाया की उचित व्यावस्था की जाये। मतदाता सूची के आधार पर थोड़ी अनियमितताएं नाम व पते के बारे में मतदान कर्मियों द्वारा किसी को परेशान नहीं किया जाये। मतदान करने का पूर्ण अधिकार दिया जाये। अति संवेदनशील बूथों पर ड्रोन कैमरे लगाये जाये। मतदाता सूची के आधार पर वोटिंग की जाये। फर्जी मतदान करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाये। बूथ एजेंटों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं किया जाये। कैराना लोकसभा की मतदान निष्पक्षता एंव ईमानदारी ...