भभुआ, नवम्बर 11 -- फोटो- 11 नवंबर भभुआ- 10 कैप्शन- भभुआ के नगरपालिका मध्य विद्यालय में मतदान करने के बाद अंगुली पर लगी अमिट स्याही दिखाते एसपी हरिमोहन शुक्ला व उनकी पत्नी। फोटो- 11 नवंबर भभुआ- 11 कैप्शन- भभुआ के जल संसाधन विभाग में मतदान करने के बाद अंगुली पर लगी अमिट स्याही दिखाते डीएम सुनील कुमार। फोटो- 11 नवंबर भभुआ- 13 कैप्शन- भगवानपुर के पतरिहां गांव में धान की कटनी करते महिला-पुरुष मतदाता। कटनी के बाद करेंगे मतदान। फोटो- 11 नवंबर भभुआ- 14 कैप्शन- मतदान के दौरान मंगलवार को अधौरा प्रखंड के बड़वान कला पहाड़ी की तलहटी में सुरक्षा में तैनात अर्द्धसैनिक बल के जवान। (अच्छी तस्वीर) फोटो- 11 नवंबर भभुआ- 15 कैप्शन- भगवानपुर प्रखंड के पहाड़ी क्षेत्र के जैतपुर कला गांव में मंगलवार को मतदान करने जातीं महिलाएं। (अच्छी तस्वीर) फोटो- 11 नवंबर भभुआ- 16...