महाराजगंज, फरवरी 15 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। ग्राम पंचायतों में प्रधान व ग्राम पंचायत सदस्य के रिक्त चल रहे पदों के लिए मतदान 19 फरवरी को होगा। मतदान को निष्पक्ष, निर्भीक व शांतिपूर्ण ढंग से पूरा कराने के लिए जिलाधिकारी व जिला निर्वाचन अधिकारी अनुनय झा ने जोनल मजिस्ट्रेट, सेक्टर मजिस्ट्रेट व स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती कर दी है। नामांकन प्रक्रिया पूरी होने के बाद रिक्त चल रहे प्रधान के आठ में से छह व ग्राम पंचायत सदस्य के 79 पदों के सापेक्ष तीन पदों पर मतदान होना है। मतदान सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक ग्राम पंचायत के बूथों पर पड़ेगा। मतगणना 21 फरवरी को ब्लाक मुख्यालय पर होगी। सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी धनंजय दुबे ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी ने विकास खंडवार व ग्राम वार जोनल, सेक्टर व स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की है। इसमें...