बगहा, नवम्बर 5 -- नरकटियागंज। विधान सभा चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं । इन्हीं तैयारियों के तहत मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने हेतु लगातार मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीएम सूर्यप्रकाश गुप्ता ने बताया कि स्वीप कार्यक्रम के तहत चलाए जा रहे अभियान में महिला एवं पुरुष वोटरों को उनके वोट का महत्व समझाते हुए उनसे वोट डालने की अपील की जा रही है। आरओ ने बताया कि मंगलवार को शिकारपुर पंचायत में मतदाता जागरूकता का आयोजन किया गया। इसमें आंगन बड़ी सेविका, सहायिका के साथ गांव की अन्य महिलाएं भी शामिल रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...