छपरा, अक्टूबर 29 -- छपरा, नगर प्रतिनिधि।आगामी छह नवंबर को होने वाले बिहार विधानसभा के चुनाव को लेकर मतदाताओं में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से लगातार कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में बुधवार को आईसीडीएस के तत्वावधान विभिन्न परियोजनाओं में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में सेविका-सहायिका वह अन्य की भागीदारी दिखी। सोनपुर प्रखंड के आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं द्वारा अपने पोषक क्षेत्र मे मतदाताओं को मतदान करने के लिए मतदाता जागरूकता रैली और मतदाता शपथ के द्वारा जागरूक किया गया। सेविका व सहायिका के द्वारा गृह भ्रमण के माध्यम से मतदाताओं को मतदान तिथि 6 नवंबर 2025 को मतदान केंद्र पर जाकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। वहीं जिले के विभिन्न सामाजिक संगठनों के सौजन्य से स्कूली छात्राओं ने अपने हा...