भागलपुर, नवम्बर 11 -- भागलपुर : 11 नवंबर को मतदान होना है। रेलकर्मियों ने भी मतदान करने के लिए छुट्टी मांगी। स्टेशन अधीक्षक से विभिन्न विभागों के कर्मियों ने अपने प्रभारी के माध्यम से छुट्टी की अर्जी लगाई। अधिकांश की अर्जी यह कहते हुए खारिज कर दी गई कि सभी को छुट्टी नहीं दी जा सकती। स्टेशन अधीक्षक विनय प्रकाश ने कहा कि कर्मियों की अलग-अलग समय में ड्यूटी लगती है, वोट डालने के लिए उनके पास समय होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...