फिरोजाबाद, मार्च 19 -- शिकोहाबाद नारायण महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवियों द्वारा कार्यक्रम अधिकारी के निर्देशन में एक मतदान जागरूकता रैली निकली। रैली महाविद्यालय से शुरू होकर तहसील तिराहा, पक्का बाजार, कटरा बाजार, बड़ा बाजार, शंभू नगर, मेहरा कॉलोनी से होते हुए ग्राम शहजलपुर पहुंची। रैली में स्वयंसेवियों ने घर-घर संदेश दो वोट दो वोट दो, बनो देश के भाग्य विधाता अब जागो प्यारे मतदाता, सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो, जन-जन की पुकार है वोट देना अधिकार है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ. संतोष कुमार सिंह, डॉ. मनीष कुमार योगी, डॉ. वीरेंद्र प्रताप वर्मा, शिवांगी सारस्वत, मनाली, प्रदीप यादव, संतोष कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...