दरभंगा, अक्टूबर 12 -- गौड़ाबौराम। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार के निर्देशानुसार जिले के सभी प्रखंडों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। डीपीएम डॉ. ऋचा गार्गी के नेतृत्व में किरतपुर प्रखंड के विभिन्न संकुल संघों में शनिवार को विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें जीविका दीदियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और मतदान के महत्व पर जोर दिया। डीपीएम डॉ. गार्गी ने सभी जीविका दीदियों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने गांव के सभी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करें और विशेष रूप से प्रवासी मतदाताओं को भी प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि इस बार छठ महापर्व के कुछ ही दिनों बाद चुनाव होना है और छठ पर्व में बड़ी संख्या में प्रवासी अपने घर लौटते हैं। ऐसे में यदि उन्हें मतदान के लिए प्रोत्सा...