औरंगाबाद, नवम्बर 8 -- मतदान के लिए जागरूकता फैलाने को लेकर शनिवार को एलईडी वैन को विभिन्न जगहों पर भ्रमण कराया गया। यह वैन ओबरा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत जिनोरिया एवं तरारी गांवों में पहुंची, जहां ग्रामीणों को 11 नवंबर को होने वाले मतदान में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया। वैन के एलईडी स्क्रीन पर मतदान से जुड़ी लघु फिल्में, संदेश एवं प्रेरक अपील प्रदर्शित की गई जिनसे ग्रामीणों में लोकतंत्र के इस महापर्व के प्रति उत्साह और सहभागिता का संचार हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी सह डीएम श्रीकांत शास्त्री के निर्देशन में स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत औरंगाबाद जिले में व्यापक डोर-टू-डोर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इस पहल में विकास मित्रों, आंगनबाड़ी सेविका, जीविका दीदी तथा टोला सेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। उन्होंने मतद...