मोतिहारी, नवम्बर 12 -- मोतिहारी। लोकतंत्र के महापर्व विधानसभा चुनाव की समाप्ति के बाद बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन होकर गुजरनेवाली सभी ट्रेनों में भीड़ बढ़ गयी है। लंबी दूरी की लगभग सभी ट्रेनों में नो रूम की स्थिति है। वोट डालने के बाद प्रवासी अपने काम पर लौटने लगे हैं। खासकर दिल्ली, मुंबई, गुजरात, कोलकाता समेत लंबी दूरी की अन्य ट्रेनों में ज्यादा भीड़ है। जिन यात्रियों के पास कंफर्म यात्रा टिकट नहीं हैं वे तत्काल टिकट के लिए जुगाड़ भिड़ा रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग एजेंटों की भी मदद ले रहे हैं। भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए आरपीएफ भी अलर्ट है। बापूधाम मोतिहारी रेलवे स्टेशन पर सघन जांच अभियान चलाया जा रहा है। बिहार विधानसभा के द्वितीय चरण में पूर्वी चंपारण जिले के सभी 12 विधानसभा क्षेत्रों में मंगलवार को हुए मतदान के पश्चात ...