सीतामढ़ी, नवम्बर 12 -- सीतामढ़ी। छठ और दीपावली के बाद बीते मंगलवार को मतदान संपन्न होने के साथ ही बुधवार से प्रदेश लौटने वालों की भीड़ फिर से बढ़ गई। सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड दोनों जगह यात्रियों का सैलाब देखने को मिला। खासकर पटना जाने वाले यात्रियों की भीड़ ने रेल प्रशासन को अलर्ट मोड में ला दिया। सुबह से लेकर देर रात तक हर प्लेटफॉर्म यात्रियों से खचाखच भरा रहा। बुधवार को सीतामढ़ी रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही टिकट काउंटर पर लंबी लाइनें लगनी शुरू हो गईं। मतदान संपन्न होते ही सरकारी कर्मचारी, छात्र और व्यापारी वर्ग बड़ी संख्या में पटना और अन्य जिलों की ओर लौटने लगे। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि 15515 नरकटियागंज-दानापुर ट्रेन सीतामढ़ी पहुंचने से पहले ही यात्रियों से फुल थी। स्टेशन पर पटना जाने वाले यात्रियों की इतनी अधिक भीड़ थी कि ट...