बिहारशरीफ, नवम्बर 7 -- मतदान के बाद अब जीत-हार की चर्चा तेज वज्रगृह की तीन लेयर में की सुरक्षा व्यवस्था शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। मतदान समाप्ति के बाद जिले के दोनों विधानसभा (शेखपुरा व बरबीघा) में जीत-हार की चर्चा तेज हो गयी है। जीत-हार को लेकर सट्टे का बाजार भी गर्म है। जीत-हार को लेकर लोग दांव लगा रहे हैं। चौक-चौराहों पर हो रही चर्चाओं में लोग शेखपुरा विधानसभा में एनडीए और महागठबंधन के बीच सीधा मुकाबले की बात कह रहे हैं। जबकि, बरबीघा में त्रिकोणात्मक मुकाबले की उम्मीद जता रहे हैं। बरबीघा में कुल 2, 31,998 वोटरों में से 1,43,999 वोटरों ने मतदान किया है। इसमें 69,910 महिला वोटरों ने तो 74,089 पुरुष वोटरों ने वोट डाले हैं। मतदान के बाद जवाहर नवोदय स्कूल में बनाये गए वज्रगृह में देर रात तक ईवीएम व वीवीपैट जमा की गयी। वज्रगृह में तीन ल...