दरभंगा, नवम्बर 5 -- बिरौल। प्रखंड क्षेत्र में जीविका दीदियों ने लोगों को मतदान के प्रति जागरूक किया। प्रखंड परियोजना प्रबंधक आमोद कुमार शर्मा ने कहा कि छह नवंबर हमारा परीक्षा का दिन है। इतने दिनों से चलाए जा रहे जागरूकता प्रयासों को अब मूर्त रूप देने का समय आ गया है। सभी जीविका दीदियां पहले स्वयं मतदान करें और उसके बाद घर-घर जाकर मतदाताओं को बूथ तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं, ताकि कोई भी योग्य मतदाता मतदान से वंचित न रह जाए। जीविका दीदियों ने रैली, मेहंदी एवं रंगोली प्रतियोगिताओं के माध्यम से आमजन को प्रेरित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...