चम्पावत, जुलाई 11 -- चम्पावत। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए दो चरणों में होने वाले मतदान के दिन संबंधित ब्लॉक में अवकाश रहेगा। इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग के सचिव विनोद कुमार सुमन ने आदेश जारी किए हैं। आदेश में कहा गया है कि संबंधित ब्लॉक के कोषागार, शासकीय व अशासकीय कार्यालय, शैक्षणिक संस्थान, अर्द्ध निकायों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। पहले चरण में लोहाघाट और पाटी में 24 और दूसरे चरण में 28 जुलाई को मतदान होना है। --

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...