समस्तीपुर, नवम्बर 4 -- दरभंगा। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सोमवार को प्रेक्षागृह में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम कौशल कुमार एवं एसएसपी जगुनाथ रेड्डी जला रेड्डी ने पोल्ड ईवीएम/वीवीपैट के संग्रहण एवं निर्वाचन कार्य की सुचारू व्यवस्था के लिए सेक्टर पदाधिकारियों एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारियों को विस्तृत ब्रीफिंग की। डीएम ने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी एवं सेक्टर पुलिस पदाधिकारी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अधिकारी ईएलई-ट्रेस एप ऑन रखेंगे तथा आपसी समन्वय बनाकर निर्वाचन कार्य संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। यदि मॉक पोल के दौरान ईवीएम रिप्लेसमेंट की आवश्यकता हो तो सेक्टर पदाधिकारी स्वयं जाकर जांच करेंगे। मतदान दिवस पर सभी सेक्टर अधिकारी विधि व्यवस्था का संधारण, स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान कराना सुनिश्चित करेंगे। ...