मुंगेर, नवम्बर 7 -- धरहरा, एक संवाददाता। लोकतंत्र के पर्व में हिस्सा लेने का जुनून कभी-कभी दर्दनाक हादसे में बदल जाता है। धरहरा प्रखंड के मोहनपुर गांव निवासी अशोक यादव की पत्नी मंजू देवी (40) मतदान करने अपने गांव लौट रही थीं, लेकिन ट्रेन से उतरते वक्त हुआ हादसा से उसकी जिंदगी बदल गयी। मंजू देवी नई दिल्ली से जमालपुर पहुंची और वहां से साहेबगंज-दानापुर इंटरसिटी एक्सप्रेस से धरहरा आने के लिए सवार हुई। बुधवार की शाम जब ट्रेन धरहरा स्टेशन पर पहुंची। उसी दौरान वह उतरने की कोशिश कर रही थीं कि ट्रेन चल पड़ी। जल्दबाजी में वे फिसलकर नीचे गिर गईं। हादसे में उनका दाहिना पैर कट गया और वे गंभीर रूप से जख्मी हो गईं। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर ...