सीतामढ़ी, जुलाई 22 -- सुप्पी। प्रखंड क्षेत्र के मनियारी चौक पर सोमवार को राजद कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष नागेन्द्र राय ने किया। बैठक में उपस्थित राजद कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए प्रखंड क्षेत्र के 80 मतदान केन्द्रों पर बूथ कमिटी बनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही निर्वाचन आयोग के निर्देश पर इन दिनों चल रहे मतदाता सूची के सत्यापन कार्य में पंचायत अध्यक्षों को राजद कार्यकर्ताओं से मिलकर संबंधित मतदान केंद्र पर प्रतिनियुक्त बीएलओ को सहयोग करने का जिम्मेवारी सौंपी गयी। बैठक में पूर्व प्रमुख इन्दल राय, पवन राय, राहुल कुमार यादव, देवेन्द्र प्रसाद यादव, मुन्ना खान, सुजीत कुमार यादव समेत कई राजद कार्यकर्ता उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति...