दरभंगा, अक्टूबर 16 -- बगहा,नगर प्रतिनिधि। जिन मतदान केंद्रों पर अभी तक मूलभूत सुविधाओं का अभाव है वहां मतदान स्तरीय पदाधिकारी अभिलंब समन्वयक स्थापित करते हुए सुविधा उपलब्ध करावे। इस कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। 24 घंटे के अंदर सुविधा विहीन मतदान केंद्रों पर हर हाल में सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए। ताकि मतदान के दौरान मतदाताओं को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो । उक्त बातें प्रखंड बगहा दो बीडीओ विद्दु राम ने कहीं। वे बुधवार को प्रखंड सभा कर में बाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के मतदान स्तरीय पदाधिकारी की बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों पर उपलब्ध सुविधाओं की समीक्षा की एवं सुविधा विहीन मतदान केंद्र वाले बीएलओ को फटकार लगाते हुए अभिलंब समन्वयक स्थापित कर सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर निर्देश दिया। नि...