सहरसा, अक्टूबर 20 -- सहरसा, निज प्रतिनिधि। सहरसा जिले के चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के हर मतदान केंद्र पर वेब कैमरे की नजर रहेगी। चारों विधानसभा सहरसा, महिषी, सोनवर्षा और सिमरी बख्तियारपुर के हर बूथ पर दो-दो की वेब कैमरे लगाए जाएंगे। कुल 3132 वेब कैमरे के जरिए मतदान केन्द्रों की गतिविधियों पर निर्वाची पदाधिकारियों, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सीईओ बिहार और भारत निर्वाचन आयोग की नजर रहेगी। मतदान केन्द्र के अंदर और बाहर एक-एक वेब कैमरे इस तरह से लगाए जाएंगे, जिससे आने व जाने वाले मतदाता की गतिविधि पर नजर रखी जा सके। हालांकि, मतदान की प्रक्रिया गोपनीय तरीके से मतदाता कर सके इसके लिए वोटिंग करने की व्यवस्था वाली जगह को वेब कैमरे में रिकार्ड नहीं किया जाएगा। वेब कैमरा चारों निर्वाची पदाधिकारी, जिला निर्वाचन पदाधिकारी, सीईओ बिहार और भारत निर्...